संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने अमेरिका और इजरायल से पाकिस्तान, यमन और गाजा में सशस्त्र ड्रोन के इस्तेमाल के लिए कानूनी आधार स्पष्ट करने का आग्रह किया है।
नवी पिल्लै ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कहा कि सशस्त्र ड्रोनों के इस्तेमाल में पारदर्शिता की मौजूदा कमी ने जवाबदेही का निर्वात बना रखा है और पीड़ितों की समाधान मांगने की क्षमता पर भी इसका असर हुआ है।
पिल्लै ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि वह पाकिस्तान, यमन और गाजा में आतंक विरोधी सैन्य अभियान के संदर्भ में किए जा रहे ड्रोन हमलों से आम नागरिकों की सुरक्षा को बेहद चिंतित हैं। पिल्लै ने कहा कि मैं संबंधित देशों से इस तरह के हमलों के लिए कानूनी आधार स्पष्ट करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपाय करने का आग्रह करती हूं। (एजेंसी)
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख
ड्रोन हमलों पर अमेरिका, इजरायल को दी चुनौती
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने अमेरिका और इजरायल से पाकिस्तान, यमन और गाजा में सशस्त्र ड्रोन के इस्तेमाल के लिए कानूनी आधार स्पष्ट करने का आग्रह किया है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.