जूबा : दक्षिण सूडान के अशांत जोंगलेई राज्य में ताजा कबिलाई झड़पों में कम से कम 24 व्यक्तियों की मौत हो गई।
जोंगलेई के गर्वनर कुओल मानयांग ने बताया, अकोबा ईस्ट काउंटी में 22 व्यक्ति मारे गये हैं और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि अकोबा वेस्ट के काईकुइन गांव में भी हमला किया गया जिसमें दो महिलायें मारी गई और उनके मवेशी हमलावर अपने साथ ले गए। दक्षिणी सूडान ने जोंगलेई को एक राष्ट्रीय ‘आपदा क्षेत्र ’ घोषित किया है जबकि संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वह हिंसा से प्रभावित करीब 60000 लोगों की मदद के लिए ‘व्यापक ’आपात अभियान चलायेगा।
बदले के लिए हमलों में इस माह के शुरू में लाउ नुएर की 8000 कबिलाईयों की मीलिशिया सेना ने प्रतिद्धन्दी मुरले लोगों के निवास पिबोर पर धावा बोला जहां के लोगों पर वह अपहरण करने और मवेशी उठाने का आरोप लगाते रहे हैं। (एजेंसी)