नदी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे भारत-बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश मौजूदा अंतर्देशीय जल पारगमन तथा व्यापार (आईडब्ल्यूटीटी) को दो साल के लिए और बढ़ाने को लेकर अगले सप्ताह नदी समझौते पर दस्तखत करने पर मंगलवार को सहमत हुए।

ढाका : भारत और बांग्लादेश मौजूदा अंतर्देशीय जल पारगमन तथा व्यापार (आईडब्ल्यूटीटी) को दो साल के लिए और बढ़ाने को लेकर अगले सप्ताह नदी समझौते पर दस्तखत करने पर मंगलवार को सहमत हुए।
बांग्लादेश ने भारत को यह भी आश्वासन दिया है कि वह ऐसा द्विपक्षीय पारगमन समझौता चाहता है जो दोनों पक्षों के लिये फायदेमंद हो।
यहां आये भारत के जहाजरानी सचिव पी के सिंह के साथ मुलाकात के बाद विदेश मंत्री दीपू मोनी ने संवाददाताओं से कहा, बांग्लादेश, भारत के साथ पारगमन से संबद्ध सभी पहलुओं पर व्यापक रूप से गौर कर रहा है जिसमें जरूरी बुनियादी ढांचा के विकास शामिल है। दोनों देशों ने 1972 में समझौते पर दस्तखत किए थे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.