नाइजीरिया में विस्फोट, 100 मरे

नाइजीरिया के रिवर्स प्रांत में गुरुवार को एक तेल टैंकर के पलटने के बाद लगी आग और विस्फोट से बच्चों और महिलाओं सहित 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है।

आबुजा : नाइजीरिया के रिवर्स प्रांत में गुरुवार को एक तेल टैंकर के पलटने के बाद लगी आग और विस्फोट से बच्चों और महिलाओं सहित 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि इस हादसे में 50 अन्य घायल हो गए।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता युशुआ शोएब के मुताबिक, हमने मौके से 93 शव बरामद किए हैं। यह घटना प्रांत के ओकोगबे की है।
अधिकारी ने बताया कि 93 लोगों की मौत मौके पर हो गई और दो लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया।
अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में 50 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.