पश्चिमी देशों के लोगों का अपहरण कराएगा अलकायदा

अलकायदा के एक नेता ने मुस्लिमों से जेल में बंद जेहादियों के बदले पश्चिमी देशों के लोगों के अपहरण का आह्वान किया है।

काहिरा : अलकायदा के एक नेता ने मुस्लिमों से जेल में बंद जेहादियों के बदले पश्चिमी देशों के लोगों के अपहरण का आह्वान किया है। इन जेहादियों में न्यूयार्क शहर के स्मारकों को बम से उड़ाने की साजिश रचने के मामले में अमेरिका में आजीवन कारावास की सजा पाने वाला एक मौलवी भी शामिल है।
इस सप्ताह इंटरनेट पर डाले गए दो घंटे के वीडियो टेप में मिस्र में जन्मे जेहादी अयमन अल जवाहिरी ने सीरियाई क्रांति का समर्थन करने और मिस्र में इस्लामी शरीयत कानून लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले देशों के नागरिकों का अपहरण ही मिस्र के मौलवी शेख उमर अब्देल रहमान और अन्य जेल में बंद जेहादियों को मुक्त करने का एकमात्र तरीका है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.