पाक तालिबान की भारत को चेतावनी, मांगा कसाब का शव

आतंकी संगठन पाक तालिबान ने गुरुवार को आमिर अजमल कसाब को फांसी दिए जाने का बदला लेने के लिए भारतीय लोगों और ठिकानों पर हमला करने की धमकी दी है।

ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो
इस्‍लामाबाद : आतंकी संगठन पाक तालिबान ने गुरुवार को आमिर अजमल कसाब को फांसी दिए जाने का बदला लेने के लिए भारतीय लोगों और ठिकानों पर हमला करने की धमकी दी है। गौर हो कि मुंबई हमले के दोषी आतंकी कसाब को बुधवार सुबह पुणे के यरवडा जेल में फांसी दे दी गई। 26 नवंबर, 2008 को हुए इस हमले में 166 लोग मारे गए थे और करीब तीन सौ अन्‍य लोग घायल हो गए थे।
पाक सरकार का कहना है कि कसाब के परिवार की तरफ से अभी तक उन्‍हें कोई सूचना या आग्रह नहीं मिला है कि उसके शव को वापस लाया जाए। वहीं, पाकिस्‍तान स्थित आतंकी संगठन पाक तालिबान ने इस मुद्दे को उठाते हुए मांग की है कि कसाब के शव को वापस लाया जाए।
एक खुली धमकी में, तालिबान के प्रवक्‍ता इशानुल्‍लाह ने कहा है कि उनके संगठन ने भारतीय लोगों को निशाना बनाने का फैसला किया है। एक अज्ञात स्‍थान से न्‍यूज एजेंसी रायटर्स के साथ फोन पर बातचीत में ईशान ने कहा है कि हमने अजमल कसाब को फांसी (मृत्‍युदंड) दिए जाने का बदला लेने के लिए भारतीय लोगों और ठिकानों को निशाना बनाने और हमला करने का निर्णय लिया है।
ईशान ने यह भी मांग की है कि भारत को कसाब के शव को लौटा देना चाहिए। यदि वे कसाब के शव को हमें या उसके परिवार को नहीं लौटाते हैं तो हम भारतीय लोगों का पकड़-धकड़ (अगवा) करेंगे और फिर उसके बाद उनके शरीर को वापस नहीं करेंगे। उसने यह भी कहा कि तालिबान की कोशिश `कहीं और किसी भी जगह` भारतीय ठिकानों पर निशाना बनाने और हमला करने की होगी।
पा‍क तालिबान आतंकी संगठन अलकायदा से काफी करीब से जुड़ी है और इसे पाकिस्‍तान में बड़ा खतरा माना जाता है। इस आतंकी संगठन पर अब तक पाक में कई कई आत्‍मघाती हमलों को अंजाम देने का आरोप है। हालांकि, विदेशों (पाक से बाहर) अभी तक यह आतंकी संगठन किसी बड़े हमले को अंजाम नहीं दे पाया है।
गौर हो कि मुंबई हमलों के सिलसिले में दायर 11000 पन्‍नों की चार्जशीट में कसाब को हत्‍या, युद्ध छेड़ने का अपराध आदि समेत 86 मामलों में दोषी पाया गया था। साल 2004 के बाद भारत में यह पहली बार है कि किसी को मृत्‍युदंड दिया गया।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.