ब्रिटेन में जबरन शादी होगा अपराध

किसी की इच्छा के खिलाफ उसकी शादी करना अब जल्द ही ब्रिटेन में अपराध माना जाएगा।

लंदन : किसी की इच्छा के खिलाफ उसकी शादी करना अब जल्द ही ब्रिटेन में अपराध माना जाएगा। प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कानून का एलान करते हुए इस कृत्य की तुलना ‘गुलामी’ से की है।
हर साल ब्रिटेन में प्रशासन को जबर्दस्ती शादी के सैकड़ों मामले का सामना करना पड़ता है और दक्षिण एशिया में उच्चायोग के जरिए कई ब्रिटिश एशियाई को इससे बचाया जाता है। प्रवास के लिए ऐसे लोगों को जबरन शादी के लिए मजबूर किया जाता है।
इसमें से अधिकतर मामले भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मूल के लोगों से जुडे होते हैं। बारह सप्ताह तक आम लोगों, पीड़ितों, संस्थाओं और एजेंसियों से परामर्श करने के बाद जबरन शादी को अपराध की श्रेणी में डालने का फैसला किया गया है।
ब्रिटेन की गृह मंत्री थेरेसा मे ने घोषणा की है कि नए कानून के तहत पीड़ितों की सुरक्षा में इजाफा और मदद जैसे कई अन्य प्रावधान किए गए हैं।
कैमरन ने कहा, जबरन शादी बिल्कुल गुलामी जैसी है। किसी को भी उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी के लिए मजबूर किया जाना बिल्कुल गलत है और इसी कारण से हमें इसे अवैध बनाने के लिए कदम उठाना पड़ा है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.