भारत को MFN दर्जा देगा पाक: जरदारी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि उनका देश कुछ समस्याओं के बावजूद भारत को सर्वाधिक तरजीही वाले देश (एमएफएन) का दर्जा देने की ओर बढ़ रहा है जबकि दोनों देशों ने व्यापार सहयोग की ओर महत्वपूर्ण प्रगति की है ।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि उनका देश कुछ समस्याओं के बावजूद भारत को सर्वाधिक तरजीही वाले देश (एमएफएन) का दर्जा देने की ओर बढ़ रहा है जबकि दोनों देशों ने व्यापार सहयोग की ओर महत्वपूर्ण प्रगति की है ।

 

जरदारी ने पाकिस्तान-यूरोपीय संघ के संबंधों की 50वीं वषर्गांठ पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रिभोज के दौरान क्षेत्रीय व्यापार के महत्व को रेखांकित किया । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने वर्ष 2012 को क्षेत्रीय व्यापार और आर्थिक संपर्क का साल घोषित किया है ।

 

जरदारी ने कहा, ‘हमने भारत के साथ व्यापार और आर्थिक सहयोग पर महत्वपूर्ण आर्थिक प्रगति की है । हम कुछ बाधाओं के बावजूद भारत को एमएफएन देश का दर्जा देने की ओर बढ़ रहे हैं ।’

 

पाकिस्तान ने हाल ही में भारत के साथ व्यापार के लिये नकारात्मक सूची प्रणाली लागू की है जिससे अगले साल एमएफएन दर्जा दिये जाने का रास्ता साफ हो गया है । क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए जरदारी ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध अफगानिस्तान पाकिस्तान के सर्वाधिक हित में है । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान में राजनीतिक मेलमिलाप के लिये पूर्ण सहयोग देने को तैयार है । (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.