भारी गोलाबारी के बाद तुर्की की सीरिया पर जवाबी कार्रवाई

तुर्की ने सीमा पार से हुई भीषण गोलाबारी के जवाब में गुरुवार को सीरिया में गोले दागे जबकि नाटो ने हमलों के सिलसिले में एक आपात बैठक बुलाई।

अंकारा : तुर्की ने सीमा पार से हुई भीषण गोलाबारी के जवाब में गुरुवार को सीरिया में गोले दागे जबकि नाटो ने हमलों के सिलसिले में एक आपात बैठक बुलाई।
इन हमलों से अस्थिरता के दौर से गुजर रहे क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका है।
इससे पहले दिन में सीरिया की ओर से तुर्की के सीमाई शहर पर गोलाबारी की गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई।
यह पहला मौका है जबकि युद्ध प्रभावित पड़ोसी की सीमा पार से गोलाबारी में तुर्की के नागरिकों की मौत हुई है।
इस घटना से नाराज अंकारा ने कहा है कि हमलों की जवाबी कार्रवाई की गई।
तुर्की के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है ‘इन जघन्य हमलों की सीमा पर तैनात हमारे बलों ने जवाबी कार्रवाई की।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.