मर्केल ने किया ग्रीस का समर्थन

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने ऋण संकट में फंसे ग्रीस का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ग्रीस ने अपने ऋण संकट से निपटने की दिशा में प्रगति की है।

एथेंस : जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने ऋण संकट में फंसे ग्रीस का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ग्रीस ने अपने ऋण संकट से निपटने की दिशा में प्रगति की है।
ज्ञात हो कि ग्रीस के ऋण संकट में फंसने के बाद मर्केल की यह पहली एथेंस यात्रा है।
मर्केल ने हालांकि, ग्रीस से कटौती उपायों की दिशा में और कदम उठाने को कहा।
प्रधानमंत्री एंटोनिस सामारास के साथ चर्चा के बाद मर्केल ने कहा, देश को ऋण संकट से उबारने के क्षेत्र मं् ज्यादा कुछ किया जा चुका है और इस दिशा में प्रगति हो रही है।
उल्लेखनीय है कि मर्केल की इस यात्रा को देखते हुए एथेंसे में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को मानना है कि एथेंसवासियों को गुस्सा मर्केल के खिलाफ निकल सकता है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.