वाशिंगटन : लड़कियों के बीच शिक्षा की वकालत करने पर तालिबान के हमले का शिकार हुयी किशोरी मलाला यूसुफजई को इस साल के प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप सम्मान के लिए चुना गया है।
मीडिया में सोमवार को की गई घोषणा के अनुसार लड़कियों को शिक्षित करने और अधिकारसंपन्न बनाने में 15 वर्षीय मलाला की भूमिका को देखते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है।
मलाला को महिला शिक्षा की वकालत करने और मुखर टिप्पणी के लिए निशाना बनाया गया था।
पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की.मून ने 10 नवंबर को मलाला दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। (एजेंसी)
पाकिस्तान
मलाला यूसुफजई को ग्लोबल लीडरशिप सम्मान
लड़कियों के बीच शिक्षा की वकालत करने पर तालिबान के हमले का शिकार हुयी किशोरी मलाला यूसुफजई को इस साल के प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप सम्मान के लिए चुना गया है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.