अदन : दक्षिण यमन के एक शहर में हुए एक आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए हैं। इस शहर को हाल ही में सेना ने अल-कायदा से छुड़ाया था। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी देने के साथ ही बताया कि एक अन्य घटना में देश के पूर्वी भाग में कल देर रात एक संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में पांच अलकायदा सदस्यों की मौत हो गई है।
रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर आत्मघाती हमले को लेकर गर्वनर जमाल अल अक्वाल ने एक बयान में कहा है कि 20 लोग मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हो गए हैं। बयान में आगे कहा गया है कि मरने वाले कुल लोगों के बारे में और इस ‘आपराधिक और कायर’ हमला करने वाले का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले एक प्रत्यक्षदर्शी ने संवाददाता को बताया कि अबयान प्रांत के जार में आठ लोग मारे गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सेना के एक सहायक नेता के एक रिश्तेदार के शोक समारोह के दौरान हमलावर ने खुद को उड़ा दिया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, यह आत्मघाती हमलावर अल-कायदा से संबंध रखता था। उन्होंने बताया कि यह हमला शहर से स्थानीय लड़ाकुओं को हटाने के लिए यमनी सैनिकों के खिलाफ प्रतिशोध था। (एजेंसी)
दक्षिणी यमन
यमन में आत्मघाती, ड्रोन हमले में 30 लोगों की मौत
दक्षिण यमन के एक शहर में हुए एक आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य घटना में देश के पूर्वी भाग में कल देर रात एक संदिग्ध अमेरिकी ड्रोन हमले में पांच अलकायदा सदस्यों की मौत हो गई।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.