यूएस-पाक में अभी भी अविश्वास: गिलानी

अमेरिका से संबंध फिर बहाल करने के लिए नए स्तर से वार्ता शुरू होने के कई हफ्तों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने आज कहा कि दोनों देशों के बीच अभी भी विश्वास की कमी है।

लंदन : अमेरिका से संबंध फिर बहाल करने के लिए नए स्तर से वार्ता शुरू होने के कई हफ्तों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने आज कहा कि दोनों देशों के बीच अभी भी विश्वास की कमी है।

 

पांच दिनों के ब्रिटेन दौरे पर आए गिलानी ने सीएनएन से कहा, ‘दोनों देशों, दोनों सरकारों के बीच विश्वास की कमी है। इसलिए हम अमेरिका के साथ नए स्तर पर सहयोग के लिए काम करना चाहते हैं।’ गौरतलब है कि पिछले साल मई में पाकिस्तान में हुई अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन-लादेन की हत्या और नवंबर में नाटो की कार्रवाई में पाकिस्तान के 24 सैनिकों की मौत के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आई है। अमेरिका का कहना है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को और प्रयास करने होंगे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.