लीबिया में हथियारों के प्रसार से स्थिरता को खतरा: भारत

भारत ने कहा कि लीबिया में हथियारों के प्रसार से वहां और क्षेत्र की स्थिरता को खतरा है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वहां स्थिरता एवं सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए मदद करनी चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने कहा कि लीबिया में हथियारों के प्रसार से वहां और क्षेत्र की स्थिरता को खतरा है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वहां स्थिरता एवं सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए मदद करनी चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र भारत के स्थायी प्रतिनिधि हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि लीबिया में संघर्ष के समय कई लोग मारे गए और बड़े पैमान पर नुकसान हुआ।
पुरी ने कहा,‘संघर्ष के बाद की स्थिति में हथियारों का प्रसार एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आया है और इससे लीबिया एवं पूरे क्षेत्र की स्थिरता के लिए भी खतरा है।’
उन्होंने कहा,‘लीबिया की सरकार को समग्र राजनीतिक प्रक्रिया के जरिए इन चुनौतियों का सामना करना होगा ताकि सुलह, शांति, सुरक्षा एवं स्थिरता के लक्ष्य को पूरा किया जा सके।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.