लीबिया: संघर्ष में 18 लोग मरे

लीबिया के नए शासन के लड़ाकों की मुअम्मर कज्जाफी के गृह नगर सिरते पर पूर्ण कब्जा करने की कोशिशों के तहत पिछले दो दिन में हुए संघर्ष में 18 लोगों की मौत हो गई है

सिरते : लीबिया के नए शासन के लड़ाकों की मुअम्मर कज्जाफी के गृह नगर सिरते पर पूर्ण कब्जा करने की कोशिशों के तहत पिछले दो दिन में हुए संघर्ष में 18 लोगों की मौत हो गई है और करीब 300 घायल हुए हैं.

लड़ाई की कवरेज कर रहे संवाददाताओं ने शनिवार को कहा कि  राष्ट्रीय परिवर्ती परिषद के लड़ाकों ने गद्दाफी के वफादारों से सिरते में अब तक की सबसे भीषण लड़ाई लड़ी.

एनटीसी प्रमुख मुस्तफा अब्दुल जलील ने कहा कि सिरते और वनी वलीद के लिए लड़ाई अत्यंत भीषण होगी. सिरते के 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित एक फील्ड अस्पताल के प्रभारी हसन उमरान ने बताया कि अकेले शुक्रवार को 17 लोग मारे गए और 230 घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति कल मारा गया और 58 अन्य घायल हो गए. लीबिया के अंतरिम शासन के बलों ने शनिवार को रणनीतिक बढ़त बना ली. उन्होंने चार लेन के एक मार्ग पर कब्जा कर लिया जो कज्जफी के बलों के ठिकाने पर अंतिम हमले का रास्ता खोलता है. (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.