सीरिया में टीवी चैनल पर हमला, 7 की मौत

सीरिया में सरकार समर्थक टीवी चैनल अल-इखबरिया के कार्यालय पर बुधवार को बंदूकधारियों द्वारा किए गए एक हमले में सात लोग मारे गए हैं।

दमिश्क : सीरिया में सरकार समर्थक टीवी चैनल अल-इखबरिया के कार्यालय पर बुधवार को बंदूकधारियों द्वारा किए गए एक हमले में सात लोग मारे गए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी साना ने यह जानकारी दी।
सीरिया की राजधानी दमिश्क के दक्षिणी इलाके में हुए इस हमले में पत्रकार एवं सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।
इस घटना से कुछ ही समय पहले राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा था कि सीरिया इस समय पूर्ण युद्ध की स्थिति से गुजर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र एवं अरब लीग के दूत कोफी अन्नान ने शनिवार को सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र के समूह की बैठक बुलाई है।
बीबीसी के अनुसार घटनास्थल का दौरा करके लौटे सीरिया के सूचना मंत्री उमरान अल-जोएबी ने कहा कि कुछ लोगों को अगवा करके उनकी निर्दयता से हत्या की गई है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.