सोलर पैनल वाली प्रमुख चीनी कंपनी हुई दिवालिया

चीन की एक अदालत द्वारा सौर उर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वुशी सनटेक कंपनी को आज दिवालिया घोषित कर दिया गया।

बीजिंग : चीन की एक अदालत द्वारा सौर उर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वुशी सनटेक कंपनी को आज दिवालिया घोषित कर दिया गया। वुशी सनटेक सोलर पैनल बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक और न्यूयार्क में सूचीबद्ध सनटेक पावर की अनुषंगी है।
कंपनी के नौ रिणदाताओं ने सोमवार को संयुक्त आवेदन कर कंपनी को दिवालिया घोषित किए जाने और इसके रिणों के पुनर्गठन किए जाने की अनुमति मांगी थी। वुशी शहर की माध्यमिक जन अदालत ने इसे देश के दिवालिया कानून के तहत आज मंजूरी दे दी।
कंपनी ने इस व्यवस्था पर कोई आपत्ति नहीं की है। वुशी सनटेक की स्थाना 2001 में हुई थी और वह सनटेक पावर के 95 प्रतिशत उत्पादों की आपूर्ति करती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वुशी सनटेक पर फरवरी तक कुल मिलाकर 1.14 अरब डालर का कर्ज था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.