फ्लोरिडा: अमेरिका ने आज पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आठ शीर्ष कमांडरों पर प्रतिबंध लगा दिया। इनमें मुंबई पर आतंकी हमलों की साजिश रचने वालों का सरगना साजिद मीर और इसके संस्थापक हाफिज सईद का पुत्र शामिल है।
प्रतिबंधों का ऐलान करते हुए अमेरिका ने कहा लश्कर-ए-तैयबा जनवरी 2002 में विदेशी आतंकी संगठन घोषित किए जाने के बावजूद पाकिस्तान और पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहा और दुनियाभर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा।
अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा, ‘ लश्कर-ए-तैयबा ने पाकिस्तानी, भारतीय, अफगान और अमेरिकी हितों के खिलाफ कई हमले किए और यह नवंबर 2008 के मुंबई हमलों में शामिल रहा, जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की जान गई। इनमें छह अमेरिकी शामिल हैं।
यह जुलाई 2006 में मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में शामिल रहा, जिसमें 180 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।’’ मीर के अलावा लश्कर के जिन बाकी कमांडरों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें अब्दुल्लाह मुजाहिद, अहमद याकूब, हाफिज खालिद वालिद, करी मोहम्मद, याकूब शेख, आमिर हमजा, अब्दुल्लाह मुंतजिर और हाफिज सईद का पुत्र तालहा सईद शामिल हैं।
जिन लोगों पर यह प्रतिबंध लगाया गया है वह पाकिस्तान में रहते हैं और लश्कर-ए-तैयबा के दुष्प्रचार अभियानों, वित्तीय कामकाज और साजोसामान की समर्थन मुहैया कराने वाले नेटवर्क में शामिल रहे हैं। (एजेंसी)
हाफिज सईद
हाफिज समेत लश्कर के टॉप 8 कमांडरों पर पाबंदी
अमेरिका ने आज पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आठ शीर्ष कमांडरों पर प्रतिबंध लगा दिया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.