`वार्ता के जरिए मुद्दों का हल निकाल सकते हैं भारत-पाक`

कश्मीर पर अपनी नीति में कोई बदलाव न होने का जिक्र करते हुए अमेरिका ने कहा है कि उसके विचार से, भारत तथा पाकिस्तान अपने मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं।

वाशिंगटन: कश्मीर पर अपनी नीति में कोई बदलाव न होने का जिक्र करते हुए अमेरिका ने कहा है कि उसके विचार से, भारत तथा पाकिस्तान अपने मतभेदों को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा ‘हमारी स्थिति अभी भी वही है, हम लोग मानते हैं पाकिस्तान और भारत बातचीत के जरिए मुद्दों पर काम कर सकते हैं और हम लोग हमेशा ही इसे प्रोत्साहित करते हैं।’ उन्होंने कहा ‘कश्मीर पर हमारी नीति नहीं बदली है। हम लोग अभी भी मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को बातचीत के लिए तालमेल, दायरा और प्रकृति खुद तय करना है। साकी ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों को आगे की बातचीत और फिर से शांति वार्ता शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.