26 को थाई पीएम होंगी मुख्य अतिथि

थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंग्लुक शिनावात्रा इस साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की मुख्य अतिथि होंगी।

बैंकाक : थाईलैंड की प्रधानमंत्री यिंग्लुक शिनावात्रा इस साल 26 जनवरी को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की मुख्य अतिथि होंगी।

 

थाई व्यापार प्रतिनिधि नलिनी थावीसिन ने बताया कि यिंग्लुक 24 जनवरी को भारत की तीन दिन की राजकीय यात्रा शुरू करेंगी।

 

उन्होंने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान थाई प्रधानमंत्री भारत के साथ व्यापार बढ़ाने और विशेष रूप से उर्जा, पेट्रोलियम एवं खाद्य उद्योग में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी।

 

नलिनी ने बताया कि थाईलैंड भारत को एक प्रमुख सामरिक साझेदार के रूप में देखता है क्योंकि एक अरब 20 करोड़ की आबादी वाला देश एक बड़ा बाजार है।  (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.