अफजल गुरु पर अभी कोई निर्णय नहीं: गृह मंत्री
Advertisement
trendingNow138123

अफजल गुरु पर अभी कोई निर्णय नहीं: गृह मंत्री

संसद पर हमले के मामले में दोषी करार दिए गए अफजल गुरु की दया याचिका पर गृह मंत्रालय ने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है ।

नई दिल्ली: संसद पर हमले के मामले में दोषी करार दिए गए अफजल गुरु की दया याचिका पर गृह मंत्रालय ने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है ।
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि गुरु की दया याचिका से संबंधित फाइल अब भी गृह मंत्रालय के पास है । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने याचिका को गृह मंत्री की समीक्षा के लिए लौटा दिया था ।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अभी तक फाइल (गुरु की) गृह मंत्रालय के पास है । अभी तक यह मेरे पास नहीं आई है । अभी तक दया याचिका की मैंने केवल एक फाइल देखी है और वह अजमल कसाब की थी । कसाब को पुणे के यरवदा जेल में 21 नवम्बर को फांसी पर लटका दिया गया था ।
इससे पहले दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय ने अनुशंसा की थी कि गुरु की पत्नी द्वारा दायर दया याचिका को राष्ट्रपति खारिज कर दें । बहरहाल शिंदे ने जब एक अगस्त को गृह मंत्री का पदभार संभाला तो राष्ट्रपति ने समीक्षा के लिए फाइल वापस भेज दी। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news