नई दिल्ली: संसद पर हमले के मामले में दोषी करार दिए गए अफजल गुरु की दया याचिका पर गृह मंत्रालय ने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है ।
गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि गुरु की दया याचिका से संबंधित फाइल अब भी गृह मंत्रालय के पास है । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने याचिका को गृह मंत्री की समीक्षा के लिए लौटा दिया था ।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अभी तक फाइल (गुरु की) गृह मंत्रालय के पास है । अभी तक यह मेरे पास नहीं आई है । अभी तक दया याचिका की मैंने केवल एक फाइल देखी है और वह अजमल कसाब की थी । कसाब को पुणे के यरवदा जेल में 21 नवम्बर को फांसी पर लटका दिया गया था ।
इससे पहले दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय ने अनुशंसा की थी कि गुरु की पत्नी द्वारा दायर दया याचिका को राष्ट्रपति खारिज कर दें । बहरहाल शिंदे ने जब एक अगस्त को गृह मंत्री का पदभार संभाला तो राष्ट्रपति ने समीक्षा के लिए फाइल वापस भेज दी। (एजेंसी)
अफजल गुरु
अफजल गुरु पर अभी कोई निर्णय नहीं: गृह मंत्री
संसद पर हमले के मामले में दोषी करार दिए गए अफजल गुरु की दया याचिका पर गृह मंत्रालय ने अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है ।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.