आजादी दिवस पर वीरों का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों के लिए 62 वीरता पुरस्कारों को अपनी मंजूरी दी। इनमें 15 शौर्य चक्र, एक सेना मेडल पट्टिका, 42 सेना मेडल, तीन नौसेना मेडल और एक वायुसेना मेडल शामिल हैं ।

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों के लिए 62 वीरता पुरस्कारों को अपनी मंजूरी दी। इनमें 15 शौर्य चक्र, एक सेना मेडल पट्टिका, 42 सेना मेडल, तीन नौसेना मेडल और एक वायुसेना मेडल शामिल हैं ।
शौर्य चक्र हासिल करने वालों में लेफ्टिनेंट कर्नल ध्रुवज्योति चंदा, मेजर अमित मोहिन्द्रा, मेजर टी.एन. उन्नीकृष्णन, मेजर हिमांशु पंवार, मेजर चन्द्र शेखर सिंह, मेजर विजयेन्द्र सिंह यादव, मेजर सौरभ सुयाल, मेजर प्रदीप मिश्रा, लेफ्टिनेंट सत्य जीत अहलावत, हवलदार चरणजीत सिंह, कमांडर वत्सल कुमार सिंह, स्क्वाड्रन लीडर अजीत भास्कर वसाने, स्क्वाड्रन लीडर गुनादनिया रमेश खरचे, असिस्टेंट कमांडेंट नागेन्द्र सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट विनोज पी. जोसफ शामिल हैं ।
लांस नायक पातेय तास्सुक को मरणोपरांत सेना मैडल प्रदान किया गया ।
सेना मेडल प्रापत करने वालों में कर्नल विक्रांत जैन, मेजर रविन्द्र कुमार गुरूंग, मेजर अमरीक सिंह, मेजर चिरोम इबुंगो, मेजर भरत शर्मा, मेजर जूनियर मुतुम, मेजर रंजीत कुमार झा, मेजर एन. दिनेश, मेजर प्रदीप सिंह खाटी, मेजर अनिमेश श्रीवास्तव, मेजर निमरोदसुन मोसाहारी, मेजर त्रिभुवन कांत शर्मा , मेजर सौरभ रामचन्द्र देशपांडेय, कैप्टन अमन मेहता, कैप्टन असीम गुप्ता, कैप्टन काप्से समीर अशोकराव, कैप्टन अमोस हुंग्यो, कैप्टन मिथलेश कुमार सिंह, लैफ्टिनेंट सम्राट घोष, लैफ्टिनेंट निश्चल भारद्वाज, सुबेदार घुले रमेश गंगाराम, सुबेदार मोहिन्दर सिंह, सुबेदार कश्मीर सिंह, नायब सुबेदार गुरदयाल, हवलदार पवार डिन्यानोबा पांडुरंग, हवलदार देवेन्द्र सिंह, हवलदार अजय सुब्बा, हवलदार संजीव सिंह, एक्टिंग लांस दफादार विकास कुमार, नायक भुपिन्दर सिंह, नायक हरजिंदर सिंह, नायक सतपाल सिंह, नायक सेवक कछप, सिपॉय करमवीर सिंह, सिपॉय रोशन बीसी, सिपॉय राजीव सिंह, राईफलमैन अजय सिंह, राईफलमैन अमित शर्मा, ग्रैनेडियर याकुब, ग्रैनेडियर अमर चंद, गनर गिंदार पाईक, गार्डमैन इमचा तोषी शामिल हैं ।
नौसेना मेडल पाने वालों में लैफ्टिनैट कमांडर सुजीत पारक्कत मेनन, लैफ्टिनेंट शैलेश कुमार त्यागी, रमेश कुमार शामिल हैं । वायुसेना मैडल के लिए विंग कमांडर सुब्रमनियम श्रीनिवासन को चुना गया है । (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.