करजई को बेटी, मनमोहन ने दी बधाई
Advertisement
trendingNow114773

करजई को बेटी, मनमोहन ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को उनकी पुत्री के जन्म पर बधाई दी।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई को उनकी पुत्री के जन्म पर बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने करजई को फोन करके माता और बच्ची के अच्छे स्वास्थ्य और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 55 वर्षीय करजई ने पेशे से चिकित्सक जीनत करजई से वर्ष 1998 में विवाह किया था और यह उनकी दूसरी संतान है। करजई दम्पति को मीरवाइज नाम का एक पुत्र भी है। (एजेंसी)

Trending news