कश्मीर में लश्कर का मुख्य समन्वयक गिरफ्तार

जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला शहर में लश्कर-ए-तोएबा (एलईटी) के मुख्य समन्वयक मंजूर ऊर्फ शमस बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला शहर में लश्कर-ए-तोएबा (एलईटी) के मुख्य समन्वयक मंजूर ऊर्फ शमस बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को दी। श्रीनगर स्थित सेना के चिनार कॉर्प्स के प्रवक्ता नरेश विज ने आईएएनएस को बताया कि मंजूर को सेना और राज्य पुलिस द्वारा सोमवार को चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि उसे बारामुला जिले के पाटन इलाके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से चार मोबाइल सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। वह कश्मीर में एलईटी के हमलों को समन्वित करने के लिए जिम्मेदार था। उसकी गिरफ्तारी आतंकवाद निरोधी कार्रवाई में बड़ी सफलता मानी जा रही है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.