नई दिल्ली : कांग्रेस ने अलग ही राग अलापते हुए कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य संप्रग के राष्ट्रीय एजेंडा में नहीं है और यह राज्य सरकार से जुड़ा मामला है । पार्टी का यह बयान आंध्र प्रदेश में बेचैनी का कारण बन सकता है।
कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह मुद्दा संप्रग के राष्ट्रीय एजेंडा में नहीं है। निश्चित तौर पर यह है, पर यह मामला राज्य सरकार से जुड़ा है।’ चाको ने यह बयान उस वक्त दिया जब उनसे पूछा गया कि लंबे समय से अटके पड़े तेलंगाना के मुद्दे पर फैसला कब किया जाएगा।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में तेलंगाना एक संवेदनशील मुद्दा है जहां इस मामले में सभी पार्टियां क्षेत्रीय आधार पर बंटी हुई हैं। इस साल जनवरी में चाको ने कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर इससे अलग बयान दिया था। तेलंगाना मुद्दे पर फैसले के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से तय की गयी 28 जनवरी की समय सीमा बीत जाने के बाद चाको ने कहा था, ‘कांग्रेस तेलंगाना के पक्ष में है। यह बस कुछ दिनों की बात है। एक फैसला किया जाना है..इसका संवैधानिक आधार होगा। वह प्रक्रिया अब पूरी होने वाली है।’ (एजेंसी)
कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस बोली, पृथक तेलंगाना UPA के एजेंडे में नहीं
कांग्रेस ने अलग ही राग अलापते हुए कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य संप्रग के राष्ट्रीय एजेंडा में नहीं है और यह राज्य सरकार से जुड़ा मामला है । पार्टी का यह बयान आंध्र प्रदेश में बेचैनी का कारण बन सकता है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.