कांग्रेस सांसद के फोटो खींचने पर भड़क उठीं जया बच्चन

राज्यसभा में कांग्रेस के एक सदस्य का एक कृत्य सपा सदस्य एवं फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को काफी नागवार गुजरा और उनके आपत्ति जताए जाने पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ सदस्यों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाया।

नई दिल्ली : राज्यसभा में कांग्रेस के एक सदस्य का एक कृत्य सपा सदस्य एवं फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन को काफी नागवार गुजरा और उनके आपत्ति जताए जाने पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ सदस्यों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करवाया। ऐसा प्रतीत हुआ कि जया बच्चन कांग्रेस के प्रदीप बालमुचू द्वारा कथित रूप से अपने मोबाइल फोन से उनकी तस्वीर खींचे जाने को लेकर खफा हो गई।
दो दिन पहले उच्च सदन की बैठक फिर शुरू होने पर केंद्रीय मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा को बख्रास्त करने की मांग पर सपा के सदस्य और श्रीलंका तमिलों के मुद्दे पर द्रमुक एवं अन्नाद्रमुक के सदस्य उच्च सदन में आसन के समक्ष आकर नारेबाजी कर रहे थे। हंगामे के बीच ही जया बच्चन को नाराज होकर कुछ कहते हुए देखा गया। हंगामे के कारण पीठासीन अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने जब कार्यवाही को तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया तो जया बच्चन ने अपने सहयोगियों से कहा कि बालमुचू अपने मोबाइल फोन से उनकी तस्वीर उतार रहे हैं जो उन्हें (जया बच्चन को) स्वीकार्य नहीं है।
जया की आपत्ति के बाद बालमुचू ने अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें हटाने का प्रयास किया। इसी बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने बालमुचू से कहा कि वह अपने कृत्य के लिए खेद जताएं। बालमुचू जया के पास गए और खेद भी जताया। लेकिन जया बच्चन नहीं मानी और वह कुछ कहती सुनी गईं। कांग्रेस के कुछ अन्य सदस्यों ने भी इस मुद्दे के हल के लिए हस्तक्षेप करने का प्रयास किया जो सदन की बैठक स्थगित करने के बाद हुआ। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.