बैंगलुरू: मंत्रियों द्वारा कथित रूप से अश्लील क्लिप देखने पर उठे विवाद का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को कांग्रेस पर संकीर्ण राजनीति करने का आरोप लगाया। उधर विपक्षी कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार के इस्तीफे की मांग करते हुए हमला तेज कर दिया।
गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें कांग्रेस नेताओं से नैतिकता का पाठ सीखने की जरूरत नहीं है। पूरी दुनिया उन घोटालों के बारे में जानती है जिनमें कांग्रेस के नेताओं के नाम आए। मैं खुद ही ऐसे कम से कम 25 मामले गिना सकता हूं जिनमें कांग्रेस के नेता शामिल हैं।’
तीनों मंत्रियों के इस्तीफे के एक दिन बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गौड़ा ने कहा कि तीनों ने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया और जांच की मांग की गयी है।
उन्होंने कहा कि मामले में जांच करने के लिए विधानसभा की सदन की समिति का गठन किया गया है और कांग्रेस को उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। गौड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने करीब 60 साल तक देश पर राज किया है और उसके नेताओं के खिलाफ कई घोटाले सामने आये।
उधर कांग्रेस के विधायकों ने विधान सौध के सामने धरना प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने तीन पूर्व मंत्रियों को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिये जाने की भी मांग की। विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर के नेतृत्व में विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए किसी समिति की जरूरत नहीं है और विधानसभा अध्यक्ष केजी बोपैया को तीनों की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए।