कोर्ट परिसर में टुंडा पर हमला, पुलिस हिरासत में भेजा गया

कड़ी सुरक्षा के बावजूद पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘लश्करे तैयबा’ के कथित बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा पर मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत परिसर में हिंदू सेना के एक कथित कार्यकर्ता ने हमला किया। अदालत ने टुंडा से देशभर में हुए 37 बम विस्फोटों के मामले में पूछताछ करने के लिए उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

नई दिल्ली : कड़ी सुरक्षा के बावजूद पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘लश्करे तैयबा’ के कथित बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा पर मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत परिसर में हिंदू सेना के एक कथित कार्यकर्ता ने हमला किया। अदालत ने टुंडा से देशभर में हुए 37 बम विस्फोटों के मामले में पूछताछ करने के लिए उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
कथित हिंदू सेना के कार्यकर्ता ने टुंडा की पीठ और पेट पर वार किया। हमलावर का प्रयास संदिग्ध आतंकवादी के मुंह पर थप्पड़ मारने का था लेकिन टुंडा के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने इस प्रयास को विफल कर दिया। पुलिसकर्मियों ने उसकी सुरक्षा करने के लिए बाद में मानव श्रृंखला बना ली।
70 वर्षीय आतंकवादी टुंडा को मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट जय थरेजा की अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने टुंडा की हिरासत में पूछताछ की अवधि चार दिन यानी 24 अगस्त तक बढ़ा दी।
दिल्ली पुलिस ने टुंडा की 10 दिन की हिरासत की मांग की थी ताकि विभिन्न आतंकवादी संगठनों से उसके संबंधों की जांच के लिए उसे राजधानी दिल्ली के बाहर तीन स्थानों पर ले जाया जा सके।
पुलिस ने कहा कि टुंडा विस्फोटक पदार्थ बरामदगी मामले में दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में वर्ष 1994 में आतंकवादी निरोधक कानून टाडा के तहत दर्ज एक मामले में एक भगोड़ा है।
टुंडा को जैसे ही अदालत में पेश किया गया उसने कहा कि उसके पास वकील रखने के लिए पैसे नहीं है लेकिन कुछ वकीलों ने उसकी पैरवी करने की पेशकश की और अधिवक्ता एम एस खान को उनकी ओर से पेश होने की इजाजत दी गई जिसके पास ‘वकालतनामा’ था। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.