चीन में वितरित ली के बयान से सीमा मुद्दा नदारद
Advertisement
trendingNow153238

चीन में वितरित ली के बयान से सीमा मुद्दा नदारद

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग की बातचीत में सीमा विवाद का मुद्दा प्रमुखता से शामिल था लेकिन यहां विदेश मंत्रालय द्वारा वितरित उनके बयान में इसका जिक्र नहीं है।

बीजिंग : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग की बातचीत में सीमा विवाद का मुद्दा प्रमुखता से शामिल था लेकिन यहां विदेश मंत्रालय द्वारा वितरित उनके बयान में इसका जिक्र नहीं है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई के अनुसार प्रधानमंत्री सिंह के साथ बातचीत में ली ने कहा,‘मैं इस यात्रा से पूरी दुनिया को यह दिखाना चाहता हूं कि चीन और भारत के बीच परस्पर राजनीतिक भरोसा बढ़ रहा है, व्यवहारिक सहयोग का विस्तार हो रहा है और मतभेदों की तुलना में साझा हित ज्यादा हैं।’
हांग दोनों नेताओं की रविवार को नई दिल्ली में रात्रिभोज पर हुयी बातचीत के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
ली ने कहा कि भारत और चीन दोनों एक दूसरे के लिए महत्वपूर्ण पडोसी हैं और दोनों सर्वाधिक आबादी वाली उभरती हुयी अर्थव्यवस्थाएं हैं और उनके संबंधों का सामरिक महत्व है।
हांग ने ली के हवाले से कहा कि भारत और चीन के बीच साझा विकास के लिए सहयोग की खातिर व्यवहारिक सहयोग पर जोर देने से दोनों देशों के लोगों को फायदा होगा और क्षेत्र तथा अन्य स्थानों पर शांति, स्थिरता और संपन्नता आएगी। सिंह और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की डरबन में हुयी मुलाकात और प्रधानमंत्री बनने पर अपने साथ टेलीफोन पर हुयी
बातचीत का जिक्र करते हुए ली ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच संबंधों को नयी उंचाई देने और संबंधों के विकास में एक नया अध्याय शुरू करने पर आम सहमति है।
ली ने सिंह के साथ बातचीत में कहा कि एशियाई देशों के बीच सहयोग को संयुक्त रूप से आगे बढ़ाने के अलावा विश्व अर्थव्यवस्था के लिए नया संचालक बनाने, एशिया और विश्व की खातिर विकास और बाजार की व्यापक संभावना देने के लिए दोनों देशों के पास इच्छाशक्ति, बुद्धि और क्षमता है। इसके साथ ही वे शांति और संपन्नता के लिए चीन.भारत रणनीतिक सहयोग और साझेदारी को आगे बढ़ा सकते हैं।
लेकिन ली के साथ बातचीत में सिंह के बयान में सीमा मुद्दा शामिल था। सिंह ने यथास्थिति बनाए रखने की सहमति का चीन द्वारा उल्लंघन किए जाने पर भारत की चिंता से उन्हें अवगत कराया। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news