नई दिल्ली : मुंबई पुलिस ने 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमलों में संलिप्तता के आरोपी अबू जिंदाल को हिरासत में लेने के लिए आज दिल्ली की एक अदालत में एक आवेदन दिया। जंदाल इन दिनों दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ :स्पेशल सेल: में हिरासत में है।
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) विनोद यादव की अदालत में जंदाल को हिरासत में लेने के लिए आवेदन दिया। जंदाल को हत्या, हत्या के प्रयास और भारतीय दंड संहिता तथा शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत आने वाले उन विभिन्न मामलों के लिए हिरासत में लेने की मांग मुंबई पुलिस ने की है जिनकी जांच अपराध जांच विभाग (सीआईडी) मुंबई कर रहा है। अदालत ने दिल्ली पुलिस को कल तक आवेदन पर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
सीएमएम ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ के जांच अधिकारी 27 जून तक इस आवेदन का जवाब दे दें। मुंबई पुलिस के आवेदन के साथ वह अनुरोध पत्र भी दिया गया है, जिसे मुंबई की एक अदालत ने 30 वर्षीय जिंदाल को अपने समक्ष पेश करने के लिए जारी किया था। आवेदन में मुंबई पुलिस ने कहा है कि मुंबई की अदालत के अतिरिक्त सीएमएम के पत्र के संदर्भ में अनुरोध किया जाता है कि आरोपी (अबू जिंदाल) को उसके समक्ष पेश किए जाने के लिए आदेश दिया जाए। (एजेंसी)
जिंदाल
जिंदाल को हिरासत में लेने को कोर्ट से गुहार
मुंबई पुलिस ने 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमलों में संलिप्तता के आरोपी अबू जिंदाल को हिरासत में लेने के लिए आज दिल्ली की एक अदालत में एक आवेदन दिया। जंदाल इन दिनों दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ :स्पेशल सेल: में हिरासत में है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.