नई दिल्ली : राज्यसभा में बहुचर्चित 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन संबंधी जेपीसी में दो सदस्यों को नियुक्त किए जाने के मुद्दे पर गुरुवार को विपक्षी भाजपा और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोंकझोक हुई। विपक्ष ने सरकार पर मनमानी करने और सदन की परिपाटी तोड़ने का आरोप लगाया वहीं सरकार ने भाजपा सहित सभी दलों के साथ पहले ही विचार विमर्श करने का दावा किया।
इस मुद्दे पर हंगामे के कारण सदन की बैठक कुल चार बार के स्थगन के बाद अंतत: अपराहन करीब तीन बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। संयुक्त संसदीय समिति में द्रमुक के तिरूचि शिवा का कार्यकाल समाप्त होने तथा कांग्रेस के ईएमएस नचियप्पन के इस्तीफे के कारण दो रिक्तियां हुईं। दोनों रिक्तियों के स्थान पर नियुक्ति के लिए सरकार ने एक प्रस्ताव आज राज्यसभा में पेश किया। इसमें कांग्रेस केपी भट्टाचार्य और मनोनीत अशोक एस गांगुली को नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव है।
इस प्रस्ताव को सदन ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच ही ध्वनिमत से पारित कर दिया। सरकार द्वारा हंगामे में इस प्रस्ताव को पारित कराने पर विपक्ष ने तीखा विरोध किया। यह मामला तब शुरू हुआ जब प्रश्नकाल के तुरंत बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने यह प्रस्ताव पेश किया। उनके प्रस्ताव का भाजपा ने भारी विरोध किया। माकपा और अन्नाद्रमुक ने भी इस प्रस्ताव का विरोध किया।
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने पहले भी कहा है कि गुप्त मतदान कराया जाए या विभिन्न दलों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया जाए। (एजेंसी)
जेपीसी
जेपीसी में सदस्य मनोनीत करने पर बिफरी भाजपा
राज्यसभा में बहुचर्चित 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन संबंधी जेपीसी में दो सदस्यों को नियुक्त किए जाने के मुद्दे पर गुरुवार को विपक्षी भाजपा और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोंकझोक हुई। विपक्ष ने सरकार पर मनमानी करने और सदन की परिपाटी तोड़ने का आरोप लगाया वहीं सरकार ने भाजपा सहित सभी दलों के साथ पहले ही विचार विमर्श करने का दावा किया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.