[caption id="attachment_3234" align="alignnone" width="300" caption="अन्ना हज़ारे"][/caption]
भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल विधेयक के लिए संघर्ष कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने तिहाड़ जेल परिसर से बाहर निकलने से इंकार कर दिया है.
प्रस्तावित अनशन स्थल जयप्रकाश नारायण पार्क जाने से रोकने के लिए मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था.
अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों को हिरासत में लिए जाने के बाद देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और विपक्षी दलों के दबाव के कारण सरकार और दिल्ली पुलिस ने मंगलवार रात अन्ना हजारे को रिहा करने का फैसला किया लेकिन उन्होंने जेल परिसर से बाहर निकलने से इंकार कर दिया.
वरिष्ठ गांधीवादी अन्ना हजारे ने पुलिस के सामने बिना शर्त जयप्रकाश नारायण पार्क में अनशन जारी रखने के लिए लिखित अनुमति मांगी है.
पुलिस द्वारा अभी तक ऐसा नहीं किए जाने के कारण वह बुधवार सुबह तक तिहाड़ जेल परिसर में ही मौजूद है. उनके हजारों समर्थकों की भीड़ तिहाड़ जेल के द्वार पर मंगलवार से डटी हुई है.