...तो चिदंबरम जेल में होते: अन्ना

समाजसेवी अन्ना हजारे ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में गृहमंत्री पी चिदंबरम के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में चिदंबरम पर निशाना साधा।

ठाणे: समाजसेवी अन्ना हजारे ने वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में गृहमंत्री पी चिदंबरम के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में चिदंबरम पर निशाना साधा।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अगर केंद्र चुनावी याचिका में चिदंबरम के खिलाफ लगाये गये आरोपों में स्वतंत्र जांच का आदेश देता तो वह सलाखों के पीछे हो सकते थे।’ हजारे ने कहा कि यह तो चिदंबरम के खिलाफ एक मामला है जबकि इसके अलावा अन्य मामले भी हैं।
गौरतलब है कि टीम अन्ना ने जिन कंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं, उनमें भी चिदंबरम का नाम है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.