दिल्‍ली गैंगरेप: पीड़ित की फिर हुई सर्जरी, अभी वेंटीलेटर पर

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती को रविवार को दोबारा वेंटीलेटर पर रखना पड़ा। चिकित्सकों ने बताया कि युवती की हालत चिंताजनक है हालांकि वह होश में है और लोगों से बात कर रही है।

नई दिल्ली : सामूहिक बलात्कार का शिकार बनी 23 वर्षीय पीड़िता की हालत आज एक ‘छोटे’ ऑपरेशन के बाद गंभीर हो गई पर अभी स्थिर बनी हुयी है। चिकित्सक फिलहाल उसके स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए हैं।
सफदरजंग अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि पीड़िता की हालत स्थिर लेकिन चिंताजनक है। वह वेंटिलेटर पर बनी हुई है। रविवार को उसका परीक्षण हुआ जिसमें सामने आया कि उसके शरीर में तरल पदार्थ जमा हा रहा हैं इसके बाद उसका एक छोटा सा ऑपरेशन किया गया।
पीड़िता के रक्त में प्लेटलेट की संख्या शनिवार से घट-बढ़ रही है। आखिरी परीक्षण तक संख्या 19 हजार तक थी। स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में यह एक लाख 50 हजार से साढ़े चार लाख तक होती है। चिकित्सकों ने बताया कि युवती की हालत चिंताजनक है हालांकि वह होश में है और लोगों से बात कर रही है।
चिकित्सकों ने कहा कि सेप्सिस जैसे रक्त संक्रमण के कारण अंग काम करना बंद कर सकते है जोकि चिंता का विषय है। चिकित्सकों ने यह जानकारी भी दी कि पीड़िता के शरीर में ‘बिलीरुबिन’ तत्व की मात्रा 6.3 तक पहुंच गई है। उसे चर बोतल प्लेटलेट युक्त प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि पीड़िता को तेज़ बुखार भी है।
युवती के रक्त में प्लेटलेट की संख्या रविवार शाम को 41000 से घटकर 19000 हो गई। यह रक्त में संक्रमण के संकेत हैं। एक चिकित्सक ने कहा कि युवती के प्लेटलेट फिर घटकर 41000 से शाम को 19000 पर आ गए हैं। यह रक्त में संक्रमण के संकेत हैं। वह तनाव में है इसलिए उसे वापस वेंटीलेटर पर वापस लाया गया है।
युवती में सांस लेने में बेचैनी के संकेत मिले थे जिसके बाद उसका अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन किया गया। इसमें पीड़िता के पेट में द्रव के जमा होने के संकेत मिले हैं। एक अन्य चिकित्सक ने कहा कि वह पूरी तरह होश में है और बातचीत कर रही है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.