पाक ने 11 भारतीय नागरिकों को रिहा किया

पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को ग्यारह भारतीय नागरिकों को मुक्त कर दिया और वे अटारी वाघा बार्डर से भारत पहुंचे। अटारी बोर्डर पर एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अटारी : पाकिस्तान सरकार ने आज ग्यारह भारतीय नागरिकों को मुक्त कर दिया और वे अटारी वाघा बार्डर से भारत पहुंचे। अटारी बोर्डर पर एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की विभिन्न जेलों से रिहा किए गए भारतीय नागरिक इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी आपात यात्रा प्रमाणपत्र के आधार पर भारत पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि भारत की जमीन पर पैर रखने के साथ इन लोगों ने अपनी मातृभूमि पर माथा टेका और उसे चूम लिया। इन ग्यारह लोगों में सात भारतीय मछुआरे हैं जबकि शेष नागरिक हैं । वे भारत से पाकिस्तान सीमा में दाखिल होने का प्रयास करने के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए थे। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.