बटला मुठभेड़ मामला: फिर गरमाई राजनीति

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा बटला हाउस मुठभेड़ का मुद्दा फिर से उठाने से इस घटना की सत्यता को लेकर एक बार फिर राजनीतिक हलकों में सरगर्मियां बढ़ गई हैं।

 

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा बटला हाउस मुठभेड़ का मुद्दा फिर से उठाने से इस घटना की सत्यता को लेकर एक बार फिर राजनीतिक हलकों में सरगर्मियां बढ़ गई हैं। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने खुर्शीद के बयान पर मंत्रिपरिषद से उनकी बख्रास्तगी की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस घटना की सत्यता पर उठाए जा रहे संदेहों के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा, जबकि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने खुर्शीद की टिप्पणी को चुनावी हथकंडा करार दिया।
दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए कल प्रचार का समय समाप्त होने से कुछ देर पहले केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने बटला हाउस मुठभेड़ कांड को एक बार फिर गरमाते हुए आजमगढ़ में एक चुनावी सभा के दौरान कहा कि उस मुठभेड़ की तस्वीरें देखकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आंखों में आंसू आ गए थे। खुर्शीद के इस बयान ने तूफान ला दिया और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी होगी। उन्हें इस बात को स्पष्ट करना होगा कि बटला हाउस मुठभेड़ की घटना के बारे में उनके गृह मंत्री पी चिदंबरम सच बोल रहे हैं या कानून मंत्री सलमान खुर्शीद।

 

नकवी ने कहा कि खुर्शीद अब इस मुठभेड़ की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं जो बहुत ही चिंता की बात है, क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस संवदेनशील मुद्दे पर यह सरकार के भीतर दो फाड़ को दर्शाता है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, आतंकवाद को अब साम्प्रदायिकता का नया रंग देकर उसका वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल हो रहा है। उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में बटला हाउस घटना का प्रयोग एक समुदाय विशेष की भावनाओं को भुनाने के लिए किया जा रहा है। खुर्शीद ने आजमगढ के एक गांव में आयोजित चुनावी सभा में दावा किया कि बटला हाउस मुठभेड़ से जुड़े चित्रों को देख कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आंखों में आंसू आ गए थे।

 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा इस मुठभेड़ को फर्जी बताए जाने पर गृह मंत्री पी चिदंबरम ने उसका खंडन किया था। उधर मैनपुरी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बटला हाउस मुठभेड़ कांड की तस्वीरें देखकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ‘भावुक’ हो जाने संबंधी केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की टिप्पणी को चुनावी हथकंडा करार दिया है।

 

यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बटला हाउस कांड के वक्त सोनिया गांधी कहां थीं। सलमान खुर्शीद को चुनाव के वक्त ही उनके आंसू क्यों याद आए। उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर पहले कई बार बोल चुके हैं और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान खुर्शीद का ताजा बयान चुनावी हथकंडा है।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.