[caption id="attachment_1089" align="alignnone" width="150" caption="लोकसभा"][/caption]
दिल्ली. इसके बाद इसे संसद की स्थाई समिति के पास भेजा जा सकता है. भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल विधेयक एक अगस्त से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को पेश होगा. इसके बाद इसे संसद की स्थाई समिति के पास भेजा जा सकता है.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, "लोकपाल विधेयक बुधवार को पेश किया जाएगा. इसके बाद इसे संसद की स्थाई समिति के पास भेजा जा सकता है."
बंसल ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि स्थाई समिति अपनी रिपोर्ट अगस्त में सौंप देगी, जिसके बाद इसे एक महीने तक चलने वाले संसद के मानसून सत्र के दौरान पारित कराया जा सकेगा. लेकिन सरकार स्थाई समिति के समक्ष शर्ते नहीं रख सकतीं.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने लोकपाल विधेयक का जो मसौदा तैयार किया है, उसमें प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे से बाहर रखा गया है, जिसे लेकर विपक्ष और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार की आलोचना की है.