बैठक में शामिल होंगीं सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ऑपरेशन के बाद पहली बार पार्टी बैठक में गुरुवार को शिरकत करने जा रही हैं.

[caption id="attachment_8196" align="alignnone" width="300" caption="कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी"][/caption]

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ऑपरेशन के बाद पहली बार पार्टी बैठक में गुरुवार को शिरकत करने जा रही हैं. गुरुवार शाम उनके आवास 10 जनपथ पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश में अगले साल मई में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा.

माना ज रहा है कि यह बैठक उत्तर प्रदेश में अगले साल मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों का चयन करने के लिए बुलाई गई बैठक में शामिल होंगी.

इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. बैठक गांधी के आवास 10 जनपथ में शाम चार बाजे आयोजित होगी. वह आठ सितम्बर को दिल्ली लौटी हैं लेकिन उनसे पार्टी के नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई है.

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.