ब्रह्मोस का सफल परीक्षण

जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण युद्धाभ्यास क्षेत्र की चांधन फायरिंग रेंज में शुक्रवार को सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया.

जैसलमेर : राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण युद्धाभ्यास क्षेत्र की चांधन फायरिंग रेंज में शुक्रवार को सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया. सैन्य सूत्रों के अनुसार, ब्रह्मोस ब्लॉक-2 मिसाइल का परीक्षण पूर्वाहृ करीब 11.45 बजे किया गया जो सफल रहा. इस अवसर पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

राजस्थान की सीमा के नजदीक पाकिस्तान सेना के मिसाइल हत्फ के परीक्षण और सीमा पर चल रहे युद्धाभ्यास के मद्देनजर ब्रह्मोस के परीक्षण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.