ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने बुधवार को गोवा तट पर नौसेना के पोत आईएनएस तरकश से 290 किलोमीटर क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

पणजी : भारत ने बुधवार को गोवा तट पर नौसेना के पोत आईएनएस तरकश से 290 किलोमीटर क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। मिसाइल ने सफलतापूर्वक निशाने को भेद दिया।
ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रमुख ए शिवतानु पिल्लई ने बताया कि रूस निर्मित पोत से दिन में ग्यारह बजे मिसाइल छोड़ी गयी। उन्होंने कहा, ‘पोत के एक्सेप्टेंस टेस्ट फायरिंग (एटीएफ) के तहत नौसेना ने यह मिसाइल छोड़ा।’ नवीनतम तलवार श्रेणी पोत आईएनएस तरकश का पिछले साल 9 नवंबर को जलावतरण हुआ था।
भारत और रूस के बीच जुलाई 2006 में दस्तखत किए गए 8,000 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत श्रेणी के दो अन्य पोत आईएनएस तेग और आईएनएस त्रिकंद के साथ ही इस पोत का निर्माण किया गया है।
आईएनएस तेग का 27 अप्रैल 2012 को जलावतरण हुआ था और आईएनएस त्रिकंद के जल्द ही जलावतरण की संभावना है।
सभी तीनों पोत आठ वर्टिकल लांच ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली से लैस होंगे। मिसाइल छोड़े जा सकने वाले इन पोतों की डिजाइन इस तरह की गयी है कि विभिन्न समुद्री मिशनों में इसका इस्तेमाल हो सकता है। भारत और रूस द्वारा संयुक्त तौर पर निर्मित ब्रह्मोस 300 किलोग्राम तक के आयुध ले जाने में सक्षम है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.