नई दिल्ली : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने शनिवार को कहा कि भारत-चीन सीमा पर शांति है और सुरक्षा को लेकर कोई नयी चुनौती नहीं है। आईटीबीपी ने पडोसी चीन की ओर से घुसपैठ के प्रयासों की खबरों को नकार दिया है।
आईटीबीपी के महानिदेशक रंजीत सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं व्यक्तिगत तौर पर कहना चाहता हूं कि भारत-चीन सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा के कारण कुछ क्षेत्रों में कुछ विवाद हैं लेकिन सीमा पर काफी शांति है। ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसके लिए भारतीय पक्ष की ओर से सीमा की सुरक्षा के लिए आगे और कुछ किया जाए। ’’
उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच 1962 के युद्ध के बाद से ही सीमा विवाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन दोनों के ही नेताओं ने इस बारे में बात की है। कई समितियां हैं, जो नियमित अंतराल पर बैठक करती हैं।
सिन्हा से जब चीन की ओर से हवाई और भूमि क्षेत्र के उल्लंघन की हालिया खबरों के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, ‘‘ पहले आपको सीमा का पता होना चाहिए। यदि आपको अपने घर की सीमा का नहीं पता तो आप कैसे कह सकते हो कि घुसपैठ हुई है। ये ऐसा मसला है, जिस पर अभी भी बातचीत चल रही है। ’’
उन्होंने कहा कि कोई नयी चुनौती नहीं है। हम सीमा की रखवाली कर रहे हैं । ऐसी कोई भी बात नहीं है, जिस पर मीडिया को ध्यान देने की आवश्यकता हो।
आईटीबीपी प्रमुख ने भारतीय क्षेत्र में चीन के बंकर होने की खबरों को नकार दिया । उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे ऐसी किसी चीज के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ’’ (एजेंसी)