भारत, चीन सीमा विशेषज्ञों की मुलाकात जल्द: पीएम

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर बातचीत के लिए विशेष प्रतिनिधियों की बैठक जल्द ही होगी। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत और चीन के बीच हालांकि मतभेद रहे हैं, लेकिन हाल के समय में संबंध नए सिरे से परिभाषित हुए हैं।

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर बातचीत के लिए विशेष प्रतिनिधियों की बैठक जल्द ही होगी। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत और चीन के बीच हालांकि मतभेद रहे हैं, लेकिन हाल के समय में संबंध नए सिरे से परिभाषित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देश सीमा पर शांति एवं स्थिरता चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने पश्चिमी क्षेत्र में हाल की घटनाओं पर भी चर्चा की, जहां मौजूदा सीमा तंत्र सफल साबित हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और चीन ने अपने विशेष प्रतिनिधियों से जल्द ही मिलकर चर्चा करने तथा सीमा पर शांति बनाए रखने की आवश्यकता के मद्देनजर कदम उठाने के लिए कहा है।
चीन का प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत का चयन करने के चीनी प्रधानमंत्री ली के फैसले का स्वागत करते हुए मनमोहन ने कहा कि ली और मेरे बीच आपसी हित एवं चिंता के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हमारे बीच इस बात पर सहमति बनी है कि दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध महत्वपूर्ण, और क्षेत्र एवं दुनिया में स्थिरता तथा आर्थिक विकास के लिए आवश्यक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन द्वारा ऊंचे बांध बनाए जाने को लेकर भारत की चिंताओं से भी ली को अवगत कराया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.