राज्यों को अतिरिक्त सहायता देने के लिए धन नहीं: प्रणब

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि अनाज और पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी के बढते बोझ के चलते केंद्र के पास राज्यों को अतिरिक्त सहायता देने के लिए धन नहीं है।

खारग्राम (पश्चिम बंगाल) : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि अनाज और पेट्रोलियम उत्पादों पर सब्सिडी के बढते बोझ के चलते केंद्र के पास राज्यों को अतिरिक्त सहायता देने के लिए धन नहीं है। वित्त मंत्री ने यह बात ऐसे समय कही है जबकि उनके गृह राज्य पश्चिम बंगाल की सरकार भी भारी कर्ज से उबरने के लिए केंद्र से अतिरिक्त मदद की मांग कर रही है।
मुखर्जी ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा जहां तक राज्यों को अतिरिक्त सहायता देने का प्रश्न है तो केंद्र के हाथ बंधे हुए है। वित्त मंत्री ने कहा, हमें पेट्रोलियम उत्पादों और अनाज पर भारी सब्सिडी देनी पड़ रही है। ऐसे में राज्यों को अतिरिक्त मदद देने के मामले में हमारे हाथ बंधे हुए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि सीरिया और लीबिया में अशांति के चलते पेट्रोलियम उत्पादों और रासायनिक उर्वरकों की कीमतें बढी है। उन्होंने कहा, पोटाश इन दो देशों से आता था पर राजनीतिक अशांति के चलते आपूर्ति ठप हो गयी है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार देश की आर्थिक सामाजिक ढांचा मजबूत करने को प्रतिबद्ध है पर गठबंधन सरकार में सहयोगियों के साथ मतक्य न बैठने से निर्णयों में विलम्ब हो जाता है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.