चेन्नई : राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान को शुरू करते हुए संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने आज उन राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील की, जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी को लेकर अब तक उनका समर्थन नहीं किया है। वस्तुत: उनकी नजर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस पर गड़ी हुई है।
मुखर्जी ने संप्रग के मुख्य घटक दल द्रमुक के अध्यक्ष एम करूणानिधि से यहां सीआईटी नगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर औपचारिक रूप से अपने चुनाव अभियान की शुरूआत की।
पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि यहां से चुनाव प्रचार की शुरूआत करना स्वभाविक है क्योंकि द्रमुक संप्रग का स्थायी सहयोगी है। मुखर्जी ने कांग्रेस के सांसदों और विधायकों तथा संप्रग के अन्य सहयोगियों से मुलाकात के पहले संवाददाताओं से कहा, संप्रग-1 और संप्रग-2 का द्रमुक एक स्थायी सहयोगी है। इसलिए, यह बिल्कुल स्वभाविक है कि मैंने डॉ. करूणानिधि की शुभकामना और समर्थन के साथ तथा चेन्नई से अपने चुनाव प्रचार अभियान को शुरू किया।
मुखर्जी ने कहा कि संप्रग के अलावा, समाजवादी पार्टी, बसपा, माकपा, फारवर्ड ब्लॉक, जद :यू: और शिवसेना ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन राजनीतिक दलों का समर्थन मांग रहा हूं, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक अपनी पसंद (उम्मीदवार) की घोषणा नहीं की है।
उनकी यह टिप्पणी वस्तुत: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रिझाने की कवायद है। ममता ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम आगे बढ़ाया था और मुखर्जी के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। (एजेंसी)
राष्ट्रपति चुनाव
राष्ट्रपति चुनाव: प्रणब ने शुरू किया प्रचार अभियान
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान को शुरू करते हुए संप्रग उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने आज उन राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील की, जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी को लेकर अब तक उनका समर्थन नहीं किया है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.