ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार शाम को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के साथ उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मुलायम सिंह यादव और ममता बनर्जी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रपति के लिए तीन नाम सुझाए।
मुलायम सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए हमने तीन नामों पर विचार किया। जिनमें एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोमनाथ चटर्जी का नाम शामिल है। दोनों नेताओं ने सभी दलों से अपील की कि वे इनमें किसी एक नाम पर आम सहमति बनाए।
वहीं, मुलायम और ममता ने प्रणब मुखर्जी और हामिद अंसारी का नाम खारिज कर दिया। ममता ने भी यही बात दोहराया कि हमने राष्ट्र पति के लिए तीन नामों पर विमर्श किया। इस नए खुलासे के बाद राजनीतिक हालात करवट लेते दिख रहे हैं। संकेत साफ है कि राष्ट्रपपति चुनाव में स्थितियां दलों के बीच काफी विकट होने वाली हैं।
इससे पहले, केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस की पहली पसंद हैं और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दूसरी। लेकिन तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव को ये दोनों ही नाम पसंद नहीं आए हैं। दोनों ने इस सर्वोच्च पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम पेश किया है। ममता ने इस सिलसिले में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।
मुलाकात के बाद ममता और मुलायम के बीच तकरीबन एक घंटे विचार-विमर्श किया, जिसका फलसफा इन तीन नामों के रूप में सामने आया। इस प्रकार दोनों ने सोनिया गांधी द्वारा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में सुझाए गए दोनों नामों को ममता बनर्जी और मुलायम सिंह ने खारिज कर दिया। इससे पहले, ममता ने सोनिया से 10 जनपथ स्थित उनके आवास पर मुलाकात के बाद कांग्रेस की पसंद का खुलासा किया।
उसी समय उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि वह मुलायम सिह यादव से मशविरा किए बगैर किसी नाम पर वचन नहीं देंगी।
बनर्जी ने लगभग 50 मिनट तक चली बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैंने सोनिया से विस्तार से बात की। सोनियाजी ने मुझसे कहा कि कांग्रेस की पहली पसंद प्रणब मुखर्जी और दूसरी पसंद हामिद अंसारी हैं। ममता ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि हम फिलहाल कुछ नहीं कह सकते। मैं मुलायम सिंह यादव से मिलने जा रही हूं और उनसे तथा अपनी पार्टी में बात करूंगी और उसके बाद अपने निर्णय का खुलासा करूंगी।
ममता के साथ रेल मंत्री मुकुल रॉय भी थे। बनर्जी मंगलवार शाम को ही दिल्ली पहुंच गई थीं। सोनिया से मुलाकात के बाद वह मुलायम से मुलाकात करने निकल पड़ीं। उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि एक वित्तीय पैकेज की उनके राज्य की मांग कांग्रेस के राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन से जुड़ा हुआ है। बनर्जी ने कहा कि जब भी मैं दिल्ली आती हूं, ऐसी अफवाह और गप्पबाजी शुरू हो जाती है कि मैं कांग्रेस के राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए एक वित्तीय पैकेज की मांग करूंगी। मैंने कभी पैकेज के लिए नहीं कहा। हम तीन वर्षों के लिए ऋण वसूली रोकने की मांग कर रहे हैं। हमारी इस मांग को राष्ट्रपति चुनाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री ने उन्हें बुलाया है, ममता ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मुझसे बात करना चाहते हैं, तो मैं उनसे मिलूंगी। (एजेंसी)
राष्ट्रपति
राष्ट्रपति चुनाव में नाटकीय मोड़, 3 नए नाम आए सामने
राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों के बीच सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार शाम को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के साथ उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मुलायम सिंह यादव और ममता बनर्जी ने संयुक्त तौर राष्ट्रपति के लिए तीन नाम सुझाए।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.