नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व थलसेना प्रमुख वी के सिंह को कथित तौर पर रिश्वत देने की पेशकश के मामले में आज वेक्ट्रा प्रमुख रविंदर ऋषि और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह से पूछताछ की। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि वेक्ट्रा के दो अन्य अधिकारियों और दो व्यवसायिओं से भी पूछताछ की गई। एजेंसी ने इस कथित पेशकश के संदर्भ में एक मामला दर्ज किया और राष्ट्रीय राजधानी, नोएडा एवं मुंबई में सात जगहों पर छापेमारी की।
सूत्रों ने दावा किया कि कथित तौर पर ऋषि के साथ नजदीकी संबंध रखने वाले एक व्यवसायी की भी तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी राशि बरामद हुई। उन्होंने बताया कि इस व्यवसायी को भी एक अन्य व्यवसायी के साथ आज पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी तेजिंदर सिंह के साथ ऋषि के संबंधों की जांच करने की कोशिश कर रही है।
सीबीआई ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अनुच्छेद 12 के आधार पर तेजिंदर को मुख्य अभियुक्त बनाया है। इस मामले पर तेजिंदर की प्रतिक्रिया जानने के लिए उन्हें भेजे गए मोबाइल संदेश का कोई जवाब नहीं मिला। (एजेंसी)
वीके सिंह घूस मामला
वीके सिंह घूस मामला: CBI ने तेजिंदर सिंह से की पूछताछ
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व थलसेना प्रमुख वी के सिंह को कथित तौर पर रिश्वत देने की पेशकश के मामले में आज वेक्ट्रा प्रमुख रविंदर ऋषि और सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह से पूछताछ की।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.