दिल्ली/न्यूयॉर्क: न्यूयार्क के ह्वाइट प्लेन्स हवाईअड्डे पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को असुविधा का सामना करने पर अमेरिका ने शुक्रवार को अभिनेता से मांफी मांगी। ज्ञात हो कि शाहरुख येल विश्वविद्यालय का सर्वोच्च सम्मान चब फेलोशिप ग्रहण करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के साथ उनके निजी विमान से गुरुवार को न्यूयार्क के ह्वाइट प्लेन हवाईअड्डे पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर आव्रजन अधिकारियों ने दूसरी बार सुरक्षा जांच के लिए शाहरुख को करीब दो घंटे तक हिरासत में रखा। वहीं, इस घटना के लिए शाहरुख से माफी मांगते हुए अमेरिकी दूतावास ने शुक्रवार शाम को एक बयान जारी किया।
वहीं, विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर दो घंटे तक रोके जाने के मामले में कहा है कि अमेरिका में ये आदत बन गई है कि पहले रोक लो और फिर खेद जता दो। ये नहीं चल सकता। अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने शाहरुख खान को रोके रखने की घटना के लिए गहरा खेद जताया है।
बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान को शुक्रवार को नीता अंबानी के साथ भारत से यहां पहुंचने पर आव्रजन अधिकारियों ने न्यूयार्क हवाई अड्डे पर दो घंटे से अधिक समय तक रोके रखा। शाहरूख येल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करने यहां आए थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और उनके साथ आए बाकी लोगों को तुरंत जाने दिया गया, लेकिन शाहरूख को रोक लिया गया और करीब दो घंटे बाद आव्रजन क्लीयरेंस दी गई।
46 वर्षीय अभिनेता को दोपहर बाद दो बजे एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करना था और चार बजे वह येल विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने वाले थे। हालांकि वह संवाददाता सम्मेलन के लिए निर्धारित समय से तीन घंटा देरी से पहुंचे और उनका एक घंटा चलने वाला व्याख्यान भी शाम छह बजे के आसपास शुरू हो पाया।
विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए शाहरूख ने कहा, ‘ जब भी मुझे खुद पर गुमान होने लगता है तो मैं अमेरिका का एक चक्कर लगा लेता हूं। यहां के आव्रजन अधिकारी मेरी सारी हेकड़ी निकाल देते हैं।’ शाहरूख ने कहा कि इस तरह के हालात में भी उनके पास उनकी छोटी छोटी सफलताओं का खजाना है।
शाहरूख का कहना था उसके नाम के साथ चूंकि खान जुड़ा है इसलिए उन्हें नेवार्क अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे के लिए रोक लिया गया था। शाहरूख खान, अंबानी और उनके समूह को लेकर उड़ा निजी विमान मैनहटन से 53 किलोमीटर के फासले पर स्थित व्हाइट प्लेंस हवाई अड्डे पर दोपहर बाद पौने एक बजे उतरा।
सूत्रों ने बताया कि बाकी सब को तो तुरंत आव्रजन मंजूरी दे दी गई, लेकिन शाहरूख को रोक लिया गया और उन्हें ढाई बजे तक इंतजार करना पड़ा। सूत्रों के अनुसार व्हाइट प्लेंस हवाई अड्डा छोटा सा है और जब तक शाहरूख को आव्रजन मंजूरी नहीं मिल गई, समूह के बाकी सभी लोग उनका इंतजार करते रहे।
नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता पीटर व्रूमैन ने पत्रकारों से कहा कि गुरुवार को न्यूयार्क के ह्वाइट प्लेन्स हवाईअड्डे पर यदि शाहरुख खान को असुविधा हुई अथवा विलम्ब हुआ तो मैं भारत स्थित अपने राजनयिक दूतावास की ओर से उनसे माफी मांगता हूं।