सजा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे बंगारू

भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ने एक कल्पित रक्षा सौदे में एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में अपनी दोषसिद्धि तथा सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

 

नई दिल्ली : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ने एक कल्पित रक्षा सौदे में एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में अपनी दोषसिद्धि तथा सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

 

एक न्यूज पोर्टल द्वारा स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े जाने के 11 साल बाद लक्ष्मण को दोषी ठहराया गया और 28 अप्रैल को चार साल के लिए जेल सुनायी गयी तथा एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया। तिहाड़ जेल में करीब 10 दिन गुजारने के बाद लक्ष्मण ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत के दोषसिद्धि और सजा के फैसले को रद्द करने का आग्रह किया। लक्ष्मण के वकील अतुल कुमार ने कहा कि याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा शुक्रवार को विचार किए जाने की संभावना है।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.