‘पूर्व सैन्यकर्मियों की पेंशन बढ़ाने का आदेश अगले माह’

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि पूर्व सैन्यकर्मियों एवं उनके परिवारों को दी जाने वाली पेंशन में सालाना 23,00 करोड़ रुपये तक के इजाफे के संदर्भ में आदेश अगले महीने जारी किया जाएगा।

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि पूर्व सैन्यकर्मियों एवं उनके परिवारों को दी जाने वाली पेंशन में सालाना 23,00 करोड़ रुपये तक के इजाफे के संदर्भ में आदेश अगले महीने जारी किया जाएगा। एंटनी ने संवाददाताओं से कहा कि बीते चार वषरें में यह तीसरी बार है कि सरकार ने पूर्व सैन्यकर्मियों को अवकाश ग्रहण के बाद मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा किया है। हाल ही में कैबिनेट ने पूर्व सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को किए जाने वाले भुगतान में बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। इस बढ़ोतरी पर कुल 2,300 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का खर्च आएगा।
पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए स्वास्थ सेवा से जुड़ी सुविधाओं में सुधार करने के लिए मंत्रालय की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए एंटनी ने कहा कि सरकार वितरण व्यवस्था को विस्तृत बनाने और प्रक्रियाओं को सरल बनाने का प्रयास करती रही है ताकि पूर्व सैन्यकर्मियों को बिना किसी परेशानी के चिकित्सा सुविधाएं मिल सके।
उन्होंने कहा कि ‘एक्स-सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम’ के तहत सरकार ने शुरुआती तौर पर 227 पालीक्लीनिक को मंजूरी दी है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.