नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख ने गुरुवार को कहा कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर उसके जवान अधिकतम संयम बरत रहे हैं लेकिन साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अपराधियों ने उन्हें चुनौती दी तो उसके जवान गोली चला देंगे। बीएसएफ के महानिदेशक उत्थान के बंसल ने यहां एक साक्षात्कार में कहा कि उनके (बीएसएफ जवानों के) प्रयासों (संयम बरतने) के बावजूद यदि वे किसी ऐसी स्थिति में पड़ते हैं जहां उनका जीवन खतरे में होता है तो वे अपने पास उपलब्ध हथियारों का इस्तेमाल अपने जीवन या अपनी साथियों को बचाने के लिए करेंगे। इसका मतलब है कि वे गोली चलाएंगे।
बहरहाल, बंसल ने यह स्पष्ट किया कि गोलीबारी अंतिम उपाय होगा और सीमा सुरक्षा बल ने ऐसे कई कदम उठाये हैं ताकि किसी की जान नहीं जाए। उन्होंने कहा कि वे (सुरक्षा बल के जवान) उपलब्ध हथियार से गोलीबारी करेंगे। यह एक गैर-घातक हथियार हो सकता है, यह घातक हथियार हो सकता है। गश्त करने वाली प्रत्येक कंपनी के पास दोनों तरह के हथियार होते हैं लेकिन यदि कोई व्यक्ति हमले का सामना कर रहा है और उसके पास राइफल है तो वह राइफल से ही गोली चलाएगा।
(एजेंसी)